Skip to main content

Posts

Featured

बिहार सीनियर क्योरगी व पूमसे ताइक्वांडो टीम गुवाहटी रवाना

गौहाटी असम मे दिनांक 09 से 11 सितम्बर तक 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो मे भाग लेने वाले खिलाडियों को बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा sports kit (ट्रैक-सूट,शू,किट बैग आदि) बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी सर श्री रबीन्द्रन शंकरण जी के द्वारा दिया गया । 12वीं सीनियर नेशनल पूमसे व 39वीं सीनियर नेशनल क्योरगी ताइक्वांडों चैंपियनशिप का आयोजन गुवाहटी के सारुसजयी स्थित करमवीर नवीनचंद्र बरदोलोई एसी इंडोर स्टेडिय, सारुसजयी स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 11 सितंबर तक होने जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए बिहार की पुरुष—महिला टीम बुधवार को रवाना हो गई. इसकी जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी. उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप ताइक्वांडो फेडेरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में असम ताइक्वांडो संघ के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का कैंप साई सेंटर में प्रशिक्षक विश्वजीत व साई सेंटर इंचार्ज सी सोमेश्वर राव के देखरेख में आयोजित की गई थी. टीम को रवानगी से पूर्व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रविंद्रन शंकरण ने किट भेंट कर

Latest Posts

Meghna Kashyap wins GOLD MEDAL in State Championship

Taekwondo kids